शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न
देहरादून,पहाड़वासी। आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह गुसाई व बैठक का संचालन समिति के सचिव श्री निशीथ सकलानी द्वारा किया गया।
बैठक में सबसे पहले समिति ने पुष्य आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन रखा उनके नाम निम्न प्रकार से हैं स्वर्गीय संतराम राजपूत, स्वर्गीय खुशाल चंद, स्वर्गीय डॉक्टर ओम प्रकाश नैथानी एवं स्वर्गीय मीनाक्षी अरोड़ा।
तत्पश्चात समिति के सचिव द्वारा वित्त वर्ष 2021-2022 एवं 2022-2023 के आय-बयय की जानकारी दी तथा विभिन्न माध्यमों से समिति के विकास के लिए किए गए पत्राचार की भी जानकारी दी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया की सोसाइटी में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं जिसके लिए साउंड सिस्टम खरीदा जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोसाइटी के एंट्रेंस पर सोसाइटी का गेट बनाया जाएगा जिससे बाहर से आने वाले आगंतुकों को भी आभास हो की यह शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति का प्रवेश द्वार है।
बैठक में सभी से यह भी अनुरोध किया गया की सोसाइटी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपना सहयोग दें। कोई भी कूड़े को खुले स्थानों में ना डालें बल्कि नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी में ही डालें।
अंत में सभी को एक परिवार की तरह समिति में मिलजुल कर रहने की सलाह दी गई। सभी को वार्षिक शुल्क यथाशीघ्र जमा करने के लिए कहा गया। तथा यह भी जवाबदारी दी गई कि प्रत्येक लाइन में दो व्यक्ति जो कि अपनी लाइन का सभी से कंट्रीब्यूशन जमा कर सोसायटी के अकाउंट में जमा करेंगे।
आज की बैठक में श्री कृपाल सिंह बिष्ट, श्री निशीथ सकलानी,श्री हरीश शर्मा, श्री कमल सिंह गुसाई, श्री कुलदीप सिंह बिष्ट, श्री केसर सिंह, श्री मनोज रागड, श्री संजय कुमार खासा, श्री दुर्गेश गौंड, श्री अमित मोहन उनियाल, श्री धन सिंह राणा, श्री विनय भट, श्री गजेंद्र सिंह रावत, श्री प्रकाश चंद पांडे, श्री मुकुल मनोहर,श्री आशीष कुमार जोशी, फेज सिद्दीकी, शाफत हुसैन,श्री निर्मल साहनी, श्री आशीष रात्रा, श्री कुलदीप कुमार, श्री हरीश चंद्र, श्री दर्शन सिंह बिष्ट, श्री अमि चंद भान, श्री प्रदीप कुमार, श्री अंकित राजपूत, प्रेम सिंह गुसाईं, राकेश नेगी,रजत गुसाईं एवं आयुष बिष्ट आदि उपस्थित थे।