शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न - Pahadvasi

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

-शिव मन्दिर निर्माण समिति का हुआ गठन

देहरादून। आज दिनांक 16 फरवरी 2025 (रविवार) को समिति के अध्यक्ष जी के आवास लेन नं-10-ए पर प्रातः 10:30 बजे शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की आम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शिव मंदिर निर्माण, सोसाइटी में हो रही चोरियों और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ-साथ कई प्रस्ताव पारित किये गये।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमती और सुझावों के आधार पर सोसायटी में शिव मंदिर निर्माण के लिए एक पांच सदस्यीय शिव मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया। *शिव मंदिर निर्माण समिति के संयोजक के रूप में श्री केसर सिंह और सदस्य के रूप में श्री बी०सी० सनवाल, श्री हरीश बड़थ्वाल, श्री हर्षवर्धन गौड़, श्री कुलदीप बिष्ट को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।

बैठक में शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट, सचिव श्री निशीथ सकलानी, कोषाध्यक्ष डा.हरीश शर्मा, श्री सपन ढौंडियाल, श्री नवीन पुरोहित, श्री कुलदीप बिष्ट, श्री अशोक साका घनसेला, श्री हरीश बड़थ्वाल, श्री केसर सिंह, श्री निर्मल साहनी, श्री जगमोहन कठैत, श्री पुष्कर चौधरी, श्री हर्षवर्धन गौड़, श्री संजय शर्मा, श्री दर्शन सिंह बिष्ट, श्री अमित मोहन उनियाल, श्री दुर्गेश गौड़, पूर्व डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार थापा, श्रीमती शाकुंतला गुंसाई, श्रीमती सरोजनी सकलानी, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सरिता बहुगुणा, श्रीमती मेघा आदि मौजूद थे।

Website |  + posts