शताक्षी गुप्ता को 99.6 फीसदी अंक लाने पर स्पीकर अग्रवाल ने दी बधाई

शताक्षी गुप्ता को 99.6 फीसदी अंक लाने पर स्पीकर अग्रवाल ने दी बधाई

पहाड़वासी

ऋषिकेश। सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा मे ऋषिकेश की बेटी शताक्षी गुप्ता को उत्तराखंड में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने तुलसी विहार, गुमानीवाला स्थित आवास पहुंचकर शताक्षी एवं उनके माता-पिता को पुष्प गुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व के क्षण है। सीबीएसई बोर्ड में उत्तराखंड में सबसे अधिक 99.6 अंक प्राप्त कर शताक्षी गुप्ता ने ऋषिकेश का नाम रोशन किया है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में अनेक प्रतिभाएं हैं आवश्यकता उन प्रतिभाओं को और अधिक तराशने की है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि शताक्षी गुप्ता भविष्य में भी  ऋषिकेश और उत्तराखंड का नाम देश में रोशन करेगी।

इस अवसर पर शताक्षी गुप्ता के पिता वेद प्रकाश गुप्ता, माता रीना गुप्ता, भाजपा नेता रवि शर्मा, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर अशोक कुमार, अखिलेश चंद्र तिवारी, अशोक कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Website | + posts