भारतीय प्रेस परिषद की सब कमेटी की बैठक में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने किया प्रतिभाग - Pahadvasi

भारतीय प्रेस परिषद की सब कमेटी की बैठक में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने किया प्रतिभाग

भारतीय प्रेस परिषद की सब कमेटी की बैठक में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने किया प्रतिभाग

-पत्रकार हितों के लिए, विज्ञापन नीति के संदर्भ में संगठन की ओर से रखी अपनी बात

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की प्रिंट मीडिया, विज्ञापन नीति के बारे में भारतीय प्रेस परिषद की सब कमेटी संयोजक (गुरिन्दर सिंह, सदस्य श्याम सिंह पंवार, आरती त्रिपाठी) ने आज सचिवालय के मीडिया सेंटर में विभिन्न पत्रकार संगठनों, प्रेस क्लब प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। सब कमेटी के एक अन्य सदस्य प्रो राजपूत इस दौरान आनलाइन पत्रकारों के साथ जुडे।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी के निर्देशानुसार महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय के नेतृत्व में महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी इस बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय ने बिन्दुवार तरीके से विज्ञापन से जुडी समस्याओं और सुझावों को सब कमेटी के समक्ष रखा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रही श्रीमती बीना उपाध्याय एवं श्री नरेश रोहिला ने बेबाकी से पत्रकार हितों के लिए संगठन की ओर से कई विषयों को प्रमुखता से रखा।

इस दौरान संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना  उपाध्याय, जिला संरक्षक श्री नरेश रोहिला, प्रदेश सचिव श्री सुभाष कुमार, सदस्य श्री घनश्याम जोशी, जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सेमवाल, जिला महामंत्री श्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सिराड़ी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Website | + posts