उत्तराखंड रेडक्रास टीम ने अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों को  वितरित किया किचन किट, हाइजीन किट एवं कंबल

 

उत्तराखंड रेडक्रास टीम ने अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों को  वितरित किया किचन किट, हाइजीन किट एवं कंबल

पहाड़वासी

देहरादून। भारतीय रेडक्रास समिति राज्य शाखा उत्तराखंड टीम द्वारा भाऊवाला, विकासनगर क्षेत्र में दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 2:30 बजे अपराह्न हुई अचानक भीषण अग्निकांड में 45 से 50 परिवारों की झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बर्तन कपड़े आदि सामग्री सब कुछ जल गया। ऐसे परिवारों के सम्मुख जीवन यापन का एक बड़ा संकट पैदा हो गया था, इस संकट की घड़ी में भारतीय रेड क्रॉस राज्य शाखा उत्तराखंड की टीम कुंदन सिंह टोलिया चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के नेतृत्व में भाऊवाला में पहुंची और वहां प्रभावित परिवारों को हाइजीन किट, किचन सेट एवं कंबल वितरित किए। वितरण कार्यक्रम में डॉ एम. एस. अंसारी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस समिति उत्तराखंड, श्री हरीश चंद्र उप सचिव रेडक्रॉस उत्तराखंड, आशीष कुमार चनालिया लेखा लिपिक, जगबीर सिंह रावत वाहन चालक, प्रकाश रावत, पूर्व प्रधान भाऊवाला एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश चंद्र आदि द्वारा सहयोग कर मानवता की पीड़ा को कम करने का प्रयास किया है।

Website | + posts