छोटे पर्दे के चर्चित रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ 15 को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के सीजन में कॉमनर्स को सेलिब्रिटीज से पहले घर में लाया जाएगा
पहाड़वासी
देहरादून: इस साल शो में सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स एंट्री लेने वाले हैं। टीवी का सबसे मशहूर शो ‘बिग बॉस’ 15 की फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है, मेकर्स ने शो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शो का सीजन 14, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन 13 की तरह बहुत पॉपुलर तो नहीं हुआ था, लेकिन शो के आखिरी एपिसोड्स में राखी सावंत ने जबरदस्त एंटरटेन किया। शो को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है कि इस बार शो में सेलिब्रिटीज से पहले एंट्री कॉमनर्स लेंगे। उन्हें पहले घर में रखा जाएगा। ‘बिग बॉस’ के घर में मशहूर हस्तियों के साथ आम लोग भी नजर आ चुके हैं। वहीं, ‘बिग बॉस’ 15 में सिलेब्रिटीज से पहले कॉमनर्स को घर में लाया जाएगा। बिग बॉस 15 के घर का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने वाला है।
‘बिग बॉस’ 15 के लिए अभी तक कुछ सेलेब्स को बुलावा भेज दिया, जिसमें वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक के शामिल होने के कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक फाइल लिस्ट सामने नहीं आई है। शो की प्रीमियर डेट अक्टूबर 2021 बताई जा रही है। हालांकि इसकी ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
शो को और भी मजेदार बनाने के लिए हर एविक्शन के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी। यानी हर हफ्ते जहां एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा, वहीं एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।